घनसाली:- हिंदाव पट्टी के तीन गांवों में आदमखोर गुलदार द्वारा तीन बच्चों को निवाला बनाये जाने के बाद भी वन विभाग द्वारा उसे चार माह बाद ढेर न किये जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने वन विभाग, उत्तराखंड सरकार और क्षेत्रीय विधायक का पुतला दहन कर जोरदार नारेबाजी की है।
सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घनसाली बैरियर चौक पर प्रदर्शन करते हुए वन विभाग और क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह का पुतला दहन कर कहा कि वन रेंज भिलंगना के भोड़गाव, महरगांव तल्ला व पुरवाल गांव में चार माह के भीतर गुलदार ने तीन मासूम बच्चों को अपना निवाला बना दिया है। लेकिन वन विभाग व क्षेत्रीय विधायक की नाकामियों के कारण चार माह का समय बीत जाने के बाबजूद भी आदमखोर गुलदार को न मारे जाना उनकी नाकामियों को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि जिस पट्टी में गुलदार तीन बच्चों को दिन में ही अपना निवाल बना चुका है विधायक, जिलापंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख भी वहीं से है। उसके बाबजूद वन विभाग गुलदार को मारने में लापरवाही बरत रहा है जो बहुत ही निंदनीय है, साथ ही सत्तासीन जनप्रतिनिधियों की नाकामी को इंगित करता है।
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार व क्षेत्र के लोग आदमखोर गुलदार के भय से दिन में भी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं जिससे उनकी खेती व पशुओं को चारापत्ती का संकट पैदा हो गया है साथ ही बाघ की डर से स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
उन्होंने विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रमुख से नैतिक जिम्मेदारी ले कर इस्तीफा देने की मांग की है।
वहीं कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने सरकार और वन विभाग की निंदा करते हुए कहा कि तीन महीनों में तीन मासूमों की जान चुले गई लेकिन सरकार के कानों में अभी तक कोई आवाज नहीं सुनाई दे रही है।
प्रदर्शन करने वालों में ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी जोशी, जसवीर सिंह नेगी, पूर्व जिपंस दिनेश लाल, कुंवर सिंह रावत, विनोद लाल शाह, लाखी राम तिवाड़ी सहित कई लोग मौजूद थे।