टिहरी गढ़वाल:- टिहरी जिले के अंतर्गत आपदा प्रभावित बूढ़ाकेदार क्षेत्र को संवारने को 17 करोड़ की जरूरत है। सिंचाई विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था।
बुधवार को व्यय वित्त समिति की बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के समक्ष इस संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई।
बूढ़ाकेदार में इसी वर्ष 27 व 28 जुलाई को अतिवृष्टि एवं बादल फटने के कारण धर्मगंगा व बालगंगा नदी उफान पर आ गई थीं। इसकी जद में आने से बूढ़ाकेदार क्षेत्र में दुकानों, आवासीय भवनों व सड़कों को भारी क्षति पहुंची थी।
इस सबको देखते हुए सिंचाई विभाग ने बूढ़ाकेदार क्षेत्र में धर्मगंगा नदी के बाएं और बालगंगा नदी के दाएं तट पर 1015 मीटर की लंबाई में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस योजना की लागत 17.06 करोड़ रुपये आंकी गई है। दरों का निर्धारण लोनिवि के अनुरूप रखा गया है।