घनसाली:- प्रमुख बसुमती घणाता ने किया ग्राम पंचायत जखन्याली में प्रधानमंत्री अमृत सरोवर का उद्धघाटन।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल/घनसाली

घनसाली:- मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 15 अगस्त के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत जखन्याली में प्रधानमंत्री अमृत सरोवर योजना का उद्धघाटन ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता के द्वारा किया गया। जिसमें ग्रामीण महिलाओं के द्वारा रसाकसी, कुर्सी रेस, तैराकी प्रतियोगिता सहित अन्य कई विभिन्न प्रतियोगिताएं की गई।
कुर्सी रेस प्रितगोगिता में ब्लाक प्रमुख ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

मंगलवार को विकासखंड भिलंगना के ग्राम पंचायत जखन्याली में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में पट्टी नैलचामी के ग्राम पंचायत जखन्याली में अमृत सरोवर योजना का उद्धघाटन करते हुए ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता ने कहा कि आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ मना रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश पर मर मिटने वाले शहीदों की याद में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हर गांव में शहीद सिलाफलक व अमृत वाटिका का निर्माण शतप्रतिशत किया जा चुका हैं। प्रमुख घणाता ने कहा कि ग्राम पंचायत जखन्याली में किए गए अमृत सरोवर निर्माण कार्य को बहुत ही सुन्दर ढंग से किया गया है। भविष्य में आने वाले यात्रियों व पर्यटकों को इस का भरपूर लाभ मिलेगा साथ ही ग्राम पंचायत को एक नई पहचान मिलेगी।

वहीं इस मौके पर स्थानीय खेल कूद प्रतियोगिताए भी आयोजित की गई थी। जिसमें मुख्यतः कुर्सी रेस,बुक्स रेस, तैराकी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया था। कुर्सी रेस प्रतियोगिता में ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ग्राम पंचायत में आयोजित स्थानीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत की ओर से ट्रॉफ़ी, मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन मोहन नौटियाल ने कहा कि जिस प्रकार की स्थानीय प्रतियोगिताएं हमारे द्वारा अपनी ग्राम पंचायत में आयोजित की गई यह एक प्रेरणादायी है जिसमें ग्रामीण महिलाओं को अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलता है। अन्य ग्राम पंचायतो में भी संस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए जिससे मातृ शक्ति का समाज में और मान बढ़ेगा।

वहीं ग्राम प्रधान ऋषिता श्रीयाल ने कहा कि राज्य गठन के 23 वर्षो बाद इस प्रकार की स्थानीय प्रतियोगिताएं पहली बार ग्राम पंचायत स्तर पर की गई है जो की भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने मातृ शक्ति को आगे भी इसी प्रकार से प्रतियोताओं में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने को कहा है।

इस मौके पर हुलानाखाल मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह गुसाईं, खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, मनरेगा उप कार्यक्रम अधिकारी अनुज बहुगुणा, शिव प्रसाद जोशी, तिरलोक पोखरियाल, एडीओ पंचायत समिति शर्मा, एनआरएलएम के बीएमएम विशाल सिंह, रुकम लाल राही, राजेंद्र सजवान, करण सिंह घनाता, शांति प्रसाद गैरोला, मनोज थपलियाल, विजय सिंह कुमाई, पूर्व प्रधान शांति लाल शाह, राम प्रकाश कुकरेती, जितेंद्र राणा, वीरेंद्र पाल परमार, प्रताप सिंह, भगत सिंह गहरवार, सुखपाल सिंह, कमल सिंह, विमला परमार, ममता देवी, मंगल दल अध्यक्ष प्रतिमा देवी, रमिता परमार, विजेस्वरी देवी, अंकिता देवी,सीता देवी,सोनम देवी,रचना देवी,राम प्यारी देवी, गणेशी देवी,चंद्रमणि थपलियाल,राकेश गैरोला, भगवती प्रसाद,कमला देवी स्वरूपा देवी,विरजा देवी सहित ग्राम पंचायत के सभी स्कूलों के बच्चे व शिक्षक सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।