घनसाली:- घनसाली-चमियाला मोटरमार्ग पर बेलगाम ट्रक ने एक व्यक्ति को मारी टक्कर, इलाज के दौरान दुःखद मौत।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली/चमियाला:– पहाड़ पर आये दिन बेलगाम वाहन चालकों की लापरवाही के कारण दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
वहीं एक दुःखद खबर टिहरी जनपद के थाना क्षेत्र घनसाली की है जहाँ एक बेकाबू ट्रक चालक ने बुजुर्ग को टक्कर मार बुरी तरह घायल कर फरार हो गया। वहीं घायल बुजुर्ग ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक जनपद टिहरी के चमियाला-घनसाली मोटरमार्ग पर ग्राम सिल्यारा के पास रविवार को दोपहर 3 बजे के लगभग एक बेकाबू ट्रक संख्या UK17 CA 1182 ने ग्राम सिल्यारा निवासी कुशाल सिंह रावत पुत्र स्व0 सुंदर सिंह रावत, उम्र लगभग 60 वर्ष को तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाकर कुचल दिया था तथा मौके से फरार हो गया। जिससे बुजुर्ग के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए जिसे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर अस्पताल भिजवाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं इलाज के दौरान सुबह बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया, जो कि एक बहुत बड़ी दुःखद घटना है।
आपको बता दें कि कुशाल सिंह रावत जन्म से मूकबधिर था जो कि बोलने व सुनने में असमर्थ था लेकिन उनका व्यवहार, लगन व मेहनत उन्हें अपने आपको कभी मूकबधिर होने का अहसास नही होने देता। घर मे उनकी बीमार पत्नी व बच्चे है जिनका लालन-पालन उनकी जिम्मेदारी थी। वह वर्तमान में पीपीपी मोड पर संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत थे। जैसे तैसे अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहे थे।
वहीं उक्त घटना में कुशाल सिंह के रिश्तेदार व व्यापार मंडल अध्यक्ष चमियाला सूरत सिंह रावत द्वारा थाना घनसाली पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिस पर तत्काल पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 17/23 धारा 279,338 IPC पंजीकृत किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त ट्रक UK17 CA 1182 को चालक लाटा में छोड़कर फरार हो गया था जिसे पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

आपको बता दें कि आये दिन घनसाली-चमियाला मोटरमार्ग पर बेलगाम वाहन चालक व युवा बाइकर्स कुछ इस तरह चलते है कि मानो उनको न मरने का डर है न ही पुलिस प्रशासन का खौफ है। जिससे आये दिन इस तरह की अनेकों घटना सामने देखने को मिलती है। वही विगत जुलाई 2022 को चमियाला बाजार में बेलगाम बाइकर्स ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी थी जिसे हायर सेंटर ले जाते वक्त महिला ने रास्ते मे दम तोड़ दिया था।

वहीं विगत लगभग ढाई वर्ष पूर्व नवम्बर 2020 में चमियाला घनसाली मोटर मार्ग पर सेंदुल केमरा के पास अध्यापक जयप्रकाश जोशी को भी एक नाबालिक बाइक सवार का शिकार होकर जान गवानी पड़ी।

आखिर इन बेलगाम होते वाहन चालकों पर पुलिस प्रशासन क्यों लगाम नहीं लगा पा रहा है। क्या पुलिस मात्र हेलमेट न पहनने पर चालान करने तक ही सीमित है। आखिर कब तक ऐसे बेगुनाह लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। पुलिस प्रशासन अगर चमियाला- घनसाली रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाए जिससे बेलगाम चौपहिया वाहन चालक एवं नाबालिग दुपहिया वाहन चालक एवं उनके परिजनों को सबक मिल सके।