घनसाली:- आपने बड़े-बड़े न्यूज़ चैनलों और उनके संपादकों को ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग करते हुए सुना और देखा होगा। लेकिन आज हम एक 7 वर्षीय नन्हे रिपोर्टर की ग्राउंड जीरो से की गई रिपोर्टिंग आपको दिखा रहे हैं जो कि सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर कौन है यहां बालक जो इतनी अच्छी ग्राउंड जीरो की रिपोर्टिंग कर रहा है।
आपको बता दें कि यह 7 वर्षीय बालक घनसाली विधानसभा के सुदूरवर्ती बूढ़ाकेदार क्षेत्र के रहने वाले श्री किन्डर गार्टन एजुकेशन अकादमी थाती बूढाकेदार के निदेशक सागर सुनार के बेटे विनोदादित्य समरथ सुनार है। जो कि वर्तमान में कक्षा तीन में पढ़ाई करता है एवं एक ब्लॉगर भी है जिसका कि अपना Vinodaditya samrath sunar के नाम से यूट्यूब चैनल भी है।
आपको बता दें कि विनोदादित्य समरथ सुनार द्वारा विगत दिवस बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण धर्मगंगा नदी का जलस्तर अपने उफान पर था जिस वजह से बूढ़ाकेदार क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए थे एवं लोग भयभीत थे। वहीं इस बालक द्वारा नदी के भयावह तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग की जो कि सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।
विनोदादित्य समरथ सुनार 7 साल का है और सरकारी विद्यालय थाती बूढाकेदार मे कक्षा 3 में पढता है। महज पांच साल की उम्र मे यह वीडियो बनाने लग गया था जो कि सोशल मीडिया पर बहुत वायरल भी होने लगी है। विनोदादित्य समरथ सुनार की कुछ विशेष वीडियो जैसे ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति का सिद्धान्त और शिव तांडव स्त्रोत्र आदि प्रमुख है।
विनोदादित्य के पिता का कहना है कि बालक के इस हुनर को देखते हुए हमने दो माह पहले उसका एक यूट्यूब चैनल बनाया है जहां पर वह ब्लॉगिंग करता हैं। साथ ही बेटा हमारी अकादमी मे छोटी कक्षाओं की क्लास भी लेता है।
आपको बता दें कि विनोदादित्य समरथ सुनार के पिता सागर सुनार शिक्षा के क्षेत्र से जुडे व्यक्ति हैं और एक सोशल एक्टिविस्ट भी है। जो पिछले पांच-छः वर्षों से अपने गॉव में शिक्षा को बढावा देने के लिए गॉव में ही श्री किन्डरगार्टन एजुकेशन नामक अकादमी का संचालन करते है। जहां पर 30-40 बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण करते है। और साथ ही कुछ बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी भी करवाते है।
वहीं विनोदादित्य समरथ सुनार ने बताया कि वह बड़े होकर आईएएस बनना चाहता है।
देखिये वीडियो