घनसाली:- आखिर क्यों बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल में तालाबंदी कर धरने पर बैठने को मजबूर है छात्र।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज शिक्षा

चार माह बाद भी घोषित नहीं हो पाया परीक्षा परिणाम, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के खिलाफ
बालगंगा महाविद्यालय में तालाबंदी कर धरने पर बैठे छात्र।

घनसाली:- टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा का एकमात्र उच्च शिक्षण संस्थान बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर के बीए प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओ का चार माह बाद भी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित नही किया गया है जिससे छात्र-छात्राओ ने आक्रोशित होते हुए कॉलेज में प्राचार्य व प्रशाशनिक कक्ष को बंद कर विश्व विद्यालय के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित न किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

वहीं छात्रों ने कहा कि छ: माह का समय बीत गया है लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित नही किया गया है जिससे उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कई बार कॉलेज तथा विश्वविद्यालय को परीक्षा परिणाम को लेकर अवगत कराया गया है लेकिन कोई करवाई नही की जा रही हैं। वहीं छात्रा सलीना, बबिता माधुरी,आदि ने कहा किया जहां सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे नारे दे रही है वहीं हमारा परिणाम घोषित न किये जाने से हमारे साथ धोखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित न होने से वह घर पर रहने को मजबूर हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कई बार मांग की गई लेकिन कोई सुनवायी नही हो रही है।आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य व प्रशाशनिक कक्ष को बंद करवाकर जोरदार प्रदर्शन किया।

वहीं प्राचार्य डॉ0 बी0सी उनियाल का कहना है कि हम कई बार विश्वविद्यालय को अवगत करवा चुके हैं विश्वविद्यालय ने शीघ्र ही परीक्षा परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शनकारियों मे बाबीता,सलीना,आशुतोष बिष्ट ,माधुरी,स्वेता,पायल, करिश्मा, बिपाशा, सुमन,आशी आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे।