घनसाली:- नागेश्वर सौड़ मोटरमार्ग पर दर्दनाक हादसा, पहाड़ी से टकराया बाइक सवार, मौके पर ही मौत।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- जनपद टिहरी के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत लाटा-नागेश्वर सौड़ मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक बालगंगा तहसील के राजस्व क्षेत्र में लाटा-नागेश्वर सौड़ मोटर मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार के पहाड़ी से टकरा जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने मौके पर जाकर शव को सीएचसी बेलेश्वर लेकर आये। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बालगंगा तहसील के प्रभारी तहसीलदार महेशा शाह ने बताया कि 18 वर्षीय रमन सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह रावत निवासी ग्राम गोना, पट्टी गोनगढ़ तहसील बालगंगा, चमियाला बाजार से घर की ओर जा रहा था, कि लाटा-नागेश्वर सौड़ मोटरमार्ग पर केमरसौड़ के पास उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। युवक के द्वारा हेलमेट न पहनें होने की वजह से उसका पूरा सिर बुरी तरह फट गया। सूचना पर राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा युवक को सीएचसी बेलेश्वर लेकर आई। जहाँ पर उसके परिजनों को सूचित कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते है।
तहसीलदार शाह ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा या उनके एतराज के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।