घनसाली:- तीन नाबालिग बच्चों के साथ दर-दर भटक रही है विक्षिप्त महिला, पहाड़ी स्वाभिमान सेना मदद को आई आगे।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज रुद्रप्रयाग

घनसाली:- तिलवाड़ा-घनसाली मोटरमार्ग पर एक विक्षिप्त महिला और उसके तीन नाबालिग बच्चें दर-दर भटक रहे हैं। पहाड़ी स्वाभिमान सेना के मोहित डिमरी ने यह जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि उक्त महिला का ससुराल फलेन्डा (घनसाली) और मायका लुठियाग (रुद्रप्रयाग) है। करीब पांच वर्ष पूर्व उसके पति का आकस्मिक निधन हो गया था। तब से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही है। यह महिला और इसके बच्चे तिलवाड़ा-घनसाली मोटरमार्ग पर स्थित फतेडू में मौजूद हैं।

वहीं पहाड़ी स्वाभिमान सेना के मोहित डिमरी के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा फोन के माध्यम से इसकी सूचना जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को दे दी है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग है कि इस महिला का उपचार किया जाय। साथ ही इन बच्चों के भरण-पोषण और पढ़ाई-लिखाई के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाय।

मोहित डिमरी ने कहा कि पहाड़ी स्वाभिमान सेना उक्त विक्षिप्त महिला एवं नाबालिग बच्चों की हर संभव मदद को तैयार है।