लोक संस्कृति:- घनसाली में धूमधाम से मनाया गया “जन जागृति लोक संरक्षण समिति” द्वारा आयोजित ईगास बगवाल।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज लोकसंस्कृति

घनसाली:- उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में दीपावली के ठीक 11 दिन बाद इगास-बग्वाल मनाने की परंपरा है। इगास-बग्वाल के दिन आतिशबाजी के बजाय भैलो खेलने की परंपरा पहाड़ में सदियों पुरानी है। भैलो को चीड़ की लकड़ी और तार या रस्सी से तैयार किया जाता है। इसे खेलने वाले रस्सी को पकड़कर उसे अपने सिर के ऊपर से घुमाते हुए नृत्य करते हैं।

वृहस्पतिवार की शाम टिहरी गढ़वाल के घनसाली में आयोजित जन जागृति लोक संरक्षण समिति द्वारा ईगास बगवाल भैलो झुमैलो कार्यक्रम में लोक संस्कृति की जबरदस्त धमक देखने को मिली।
जन जागृति लोक संरक्षण समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश भुजवांन के प्रयासों से आयोजित हुआ लोक पर्व इगास बग्वाल क्षेत्रवासियों ने पूरे उत्साह के साथ मनाया।

कार्यक्रम में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी

कार्यक्रम का आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे जिसमें लोक कलाकारों ने लोक संस्कृति की छटा बिखेरी। इस दौरान सामूहिक रूप से भैलो खेला गया, आतिशबाजी हुई व दीप जलाए गए।

जन जागृति लोक संरक्षण समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश भुजवांन ने बताया कि उनकी पूरी कोशिश है कि हमारी परंपराएं और लोक पर्व आने वाली पीढ़ी तक पहुंचे। जिस तरह से पुराने समय में पहाड़ों पर लोक पर्व मनाए जाते थे, अब उस तरह पर्व नहीं मनाए जाते हैं, लेकिन उनकी कोशिश है कि इन पर्वों के महत्व और उनकी लोक परंपराएं हम सब के बीच मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा इगास बग्वाल भैलो झुमैलो कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें कोशिश की गई कि सभी कार्यक्रम अपनी लोक भाषा गढ़वाली में हो और कार्यक्रम का स्वरूप पूरी तरह से अपने लोक संस्कृति के अनुसार हो।

समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश भुजवान ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि घनसाली नगर में अगले साल से ऐतिहासिक रामलीला का मंचन भी समिति द्वारा किया जाएगा।

वहीं कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सोना सजवाण ने विलुप्त हो रही हमारी संस्कृति के कार्यक्रम को भव्य रूप में आयोजित करने पर जन जागृति लोक संरक्षण समिति का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति हमारी धरोहर है इसको संजोकर रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी को इगास की हार्दिक बधाई दी।

जन जागृति लोक संरक्षण समिति द्वारा घनसाली नगर पंचायत अध्यक्ष शंकरपाल सजवाण का समिति को विशेष सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी सहयोग कर्ताओ का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, शंकरपाल सजवाण अध्यक्ष नगर पंचायत घनसाली, डॉ नरेंद्र डंगवाल , महेशा शाह तहसीलदार घनसाली, गोविंद सिंह राणा, सुनीता भुजवांन जिला पंचायत सदस्य, दिनेश भजनियाल अध्यक्ष प्रधान संगठन भिलंगना, समिति के सदस्य सरंक्षक सुंदर सिंह कठैत, प्रबंधक सुरेश गिरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष मुरारी गैरोला, कोषाध्यक्ष कमान सिंह पंवार, सचिव सत्यप्रकाश धौढियाल, सयोंजक रघुनाथ रावत, प्रचार मंत्री राजीव गुसाईं, मनोज रामोल, मोहित सिंह सहित बहुत अधिक संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।