प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद की हालत स्थिर, प्रशंसक और परिजन जल्द स्वस्थ होने की कर रहे कामना, अफवाओं का दौर जारी।

Indiresh Hospital उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

देहरादून: उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें देहरादून के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुई है. वहीं उनके प्रशंसकों और परिजनों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद पिछले 5 दिनों से आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी कर रही है. 2017 में भी हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्हें पेसमेकर लगाया गया था. इस बार उन्हें प्रोस्टेट की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दरबार साहब के श्री महंत देवेंद्र दास महाराज ने उनके इलाज पर विशेष ध्यान दिए जाने के अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं. घनानंद के बेटे सुशांत का कहना है कि उनके पिता की तबीयत पूर्व की भांति बनी हुई है. फिलहाल उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ है. वहीं उनके प्रशंसकों और परिजनों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

वही सोशल मीडिया में हास्य कलाकार घनानंद के बारे में तमाम प्रकार की अफवाएं चल रही है। हमारा आप से आग्रह है कि अफवाओं पर ध्यान न दें। घनानंद के जल्द ही स्वास्थ्य होने की उम्मीद है।