घनसाली/ टिहरी गढ़वाल:- पूरे देश मे आज से गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई है। इसको लेकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित हो रही है। लोग घरों में भी गणेश प्रतिमा रखकर पूजा-अर्चना करेंगे। लगातार दस दिनों तक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना पांडालों में सुबह-शाम की जाएगी। 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा निकालकर प्रतिमा विसर्जित की जाएगी।
इसी क्रम में आज गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर विकासखंड भिलंगना के ग्राम पंचायत सेंदुल के गणेश प्रयाग मंदिर में गणेश चतुर्थी का उत्सव श्री प्रयागदास डकोरिया महाराज के सानिध्य में बड़ी धूम से मनाया गया। जिसमे क्षेत्रीय भक्तों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
जिसका मंच संचालन द्वारिका प्रसाद मैठाणी द्वारा किया गया l जिसमें मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी क्षेत्रीय जनता तथा सभी भक्त प्रेमी उपस्थित रहे।
इसी शुभ अवसर पर गंगा हिमालय जन जागृति समिति के अध्यक्ष धर्म सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। सर्व समिति व मातृशक्ति के द्वारा यह निर्णय लिया गया की गंगा हिमालय जन जागृति समिति में हर्षमणि मैठाणी को सचिव पद पर व अश्वनी मैठाणी को मीडिया प्रभारी के पद पर तथा पार्वती देवी को कीर्तन मण्डली की अध्यक्षा चुनी गई।
वहीं केदार सिंह रौतेला, उमेद सिंह चौहान, वीरेन्द्र दत्त सेमवाल धर्माधिकारी, विनोद जोशी शास्त्री आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।