Exclusiv:-विकासखंड भिलंगना का एक सरकारी विद्यालय ऐसा भी जहां हर साल छात्र संख्या में इजाफे के साथ बच्चों का हो रहा नवोदय में चयन।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:-दीपक श्रीयाल,घनसाली

घनसाली:- विकासखंड भिलंगना का एक सरकारी विद्यालय ऐसा है जहां पर हर वर्ष छात्रों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैं और इस स्कूल से पिछले चार वर्षों से बच्चे नवोदय विद्यालय के लिए लगातार चयनित होते आ रहे है। वर्तमान में इस प्राइमरी स्कूल में जहां आज से आठ वर्ष पूर्व छात्र संख्या महज 13 थी वहीं शिक्षिकाओं की मेहनत से आज विद्यालय में 67 बच्चे अपना भविष्य संवार रहे है।
आपको बता दें कि विकासखंड भिलंगना के प्राथमिक विद्यालयों में लगातार घट रही छात्र संख्या जहां सरकार और शिक्षा विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है वहीं एक सरकारी स्कूल ऐसा भी है जो लगातर अपनी बुलंदियों को छू रहा है।
जी हां हम बात कर रहे है पट्टी कोटिफैगुल के ग्राम सिल्यासौड़ प्राथमिक विद्यालय की जहां पर वर्ष 2013 में मात्र 13 बच्चे अध्ययनरत थे और विभाग को विद्यालय बन्द होने कि चिंता सताने लगी थी वहां पर कार्यरत शिक्षिकाओं ने अपनी मेहनत से स्कूल में छात्र संख्या कम नही होने दी। जब वर्ष 2018 में 18 बच्चे अध्ययनरत थे तब उस सरकारी विद्यालय की एक छात्रा ने नवोदय परीक्षा पास कर स्कूल का नाम रोशन कर दिया उसके बाद उक्त विद्यालय से पिछले चार वर्षों से लगातार बच्चे नवोदय विद्यालय के लिए चयनित होने लगे है। आज स्कूल में शिक्षिकाएं तो वहीं दो है लेकिन छात्र संख्या 13 से 67 पहुंच गई है। जो कि अन्य सरकारी स्कूलों के लिए नजीर है। विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका पुष्पा सेमवाल व रंजना चौहान ने बताया कि आज से आठ वर्ष पूर्व उक्त विद्यालय में मात्र एक दर्जन बच्चे ही पठन-पाठन का कार्य करते थे लेकिन आज वर्तमान में इसी विद्यालय में 67 बच्चे पढ़ाई करते है जबकि पिछले चार वर्षों से लगातार हमारे स्कूल से बच्चों का चयन नवोदय के लिए लगातर होता आ रहा है।
वहीं ग्राम प्रधान राम प्रकाश राणा ने बताया कि उक्त विद्यालय भवन काफी पुराना है लेकिन नए भवन निर्माण के लिए धन स्वीकृत हो गया है जिसेसे अब विद्यालय को शीघ्र ही अपना नया भवन मिल जाएगा।