
नशे में धुत एसएचओ ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, एसएसपी ने कर दिया सस्पेंड।
देहरादून:- राजपुर रोड से सामने आए एक्सीडेंट वीडियो का एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल संज्ञान लिया है. जिसके बाद एसएसपी ने राजपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले में जांच के निर्देश भी दे दिए गए हैं. मामला राजपुर क्षेत्र में एक्सीडेंट से जुड़े मामले का था. जिसका वीडियो भी सामने आया. जिसका एसएसपी अजय सिंह ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है.
मामले में राजपुर थानाध्यक्ष को एसएसपी ने किया सस्पेंड: इस वीडियो में राजपुर एसएचओ प्रथम दृष्टया सरकारी कर्मचारी होते हुए गलत आचरण करते हुए दिखाई दिए. मामले में एक्शन लेते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष राजपुर को निलंबित कर दिया है. साथ ही प्रकरण में मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के आदेश भी दिए हैं.
दीपक धारीवाल को थानाध्यक्ष राजपुर की जिम्मेदारी: वहीं, उप निरीक्षक दीपक धारीवाल थानाध्यक्ष कालसी को थानाध्यक्ष राजपुर के पद पर नियुक्त किया गया है. मामले में में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने एसपी सिटी देहरादून को निर्देशित दिया है कि एसएचओ का मेडिकल कराकर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मामले की सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी लेते हुए गहनता से जांच की जाए.
एसएसपी अजय सिंह बोले- कानून सबके लिए बराबर, चाहे वो पुलिसकर्मी क्यों न हो: देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा ‘कानून सबके लिए बराबर है. इसमें किसी को भी किसी तरह की छूट नहीं दी जा सकती है.’ उन्होंने मामले में सख्त एक्शन लेते हुए सभी को एक संदेश देने की कोशिश भी की है.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, 1 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे राजपुर क्षेत्र में थानाध्यक्ष ने नशे में धुत होकर अपनी कार से एक के बाद कई वाहनों को टक्कर मारी. जिसके बाद मौके पर जमकर हंगाा हुआ. इस दौरान राजपुर थानाध्यक्ष ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया.
इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसका संज्ञान देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने लिया. देर रात को इस मामले में बड़ा एक्शन लिया.