टिहरी गढ़वाल/घनसाली:- दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को जिला स्तरीय बाल विज्ञान क्विज प्रतियोगिता-2024 विकास खण्ड, नरेंद्र नगर टि. ग. नगर पालिका परिषद, नरेंद्र नगर में सम्पन्न हुई।
टिहरी जिले के 9 ब्लॉक के विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने विज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2024 सीनियर वर्ग में हिस्सा लिया। जिसमें हिमालयन स्कूल घनसाली की छात्र-छात्राएं द्वितीय स्थान पर रहे।
हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली के तीन छात्रों ने आयोजित विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में जिला स्तर पर शानदार उपलब्धि प्राप्त करके अपने ब्लॉक, विद्यालय तथा अभिभावकों का नाम रोशन किया है।
विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का सफ़ल संचालन जगदम्बा डोभाल विज्ञान क्विज प्रभारी के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में नेहा, प्रज्ञा और अंशुल ने प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया और विज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के निदेशक एस के नौटियाल ने इन तीनों छात्राओं को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस सी राजपूत तथा मार्गदर्शक शिक्षक बोबी श्रीवाल ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।
इस अवसर पर वी पी सिंह जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टिहरी, अलख नारायण दुबे जिला विज्ञान समन्वयक टिहरी, रोशन लाल बिजलवान प्रभारी पंजीकरण, डॉ विजय मोहन गैरोला विज्ञान प्रदर्शनी प्रभारी, डॉ अशोक बडोनी प्रभारी विज्ञान ड्रामा, रामाश्रय सिंह क्विज प्रश्नोत्तरी निर्माता, गंगवार इंस्पायर रिसोर्स पर्सन, विनोद बडोनी ब्लॉक समन्वयक भिलंगना, बोबी श्रीवाल विद्यालय विज्ञान समन्वयक हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली, शिक्षिका लक्ष्मी रावत, चंद्रकला डबराल सहित टिहरी जिले के सभी ब्लॉक कॉर्डिनेटर, विज्ञान महोत्सव के सफल संचालन में सहयोग दे रहे समस्त निर्णायक मंडल, विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापक अध्यापिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।