देहरादून:- धूं-धूं कर जलने लगी चलती कार ,कार सवारों ने भागकर बचाई जान,देखिए वीडियो।

उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

देहरादून:- देहरादून के थानों रोड़ पर आज एक बड़ी घटना हो गई ।

ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रही कार में थानों के समीप अचानक आग लग गई है। कार में दो लोग सवार थे, जिन्होंने समय रहते कार से निकल कर अपनी जान बचाई। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड या फिर आग बुझाने वाले किसी को सूचित किया जाता तब तक कार धू-धू करके जल गई माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट या फिर किसी और वजह से कार में आग लगी है हालांकि कार सवारों की जान बच गई यह गनीमत वाली बात है वही कार में आग के चलते इस रोड में थोड़ा जाम भी लग गया लेकिन कुल मिलाकर कहा जाए आज का दिन कार सवारों के लिए बेहद खराब है बारिश होने के बावजूद एक जगह आग लग जाती है तो दूसरी जगह आमने सामने भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ जाते हैं।

देखिये वीडियो