टिहरी/ घनसाली:- जनपद के प्रतापनगर के ढुंगमंदार पट्टी में ग्राम पंचायत भटवाड़ा में गढ़वाल की लोक सांस्कृतिक परंपराओं के प्रतीक प्रत्येक तीन वर्ष में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से होने वाले पांडव नृत्य का शुभारंभ 29 नवंबर से शुरू हो चुका है।
ग्राम पंचायत भटवाड़ा निवासी दिवाकर भट्ट का कहना है कि पांडव नृत्य में सभी ग्राम सभा के निवासी तथा प्रवासी लोग एकत्रित होकर अपने गांव व क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए मां भगवती सहित पांच पांडवों तथा अपने ग्राम के कुल देवता भैरव तथा सभी ईष्ट देवी देवताओं की स्तुति करते है।
यह आयोजन पूर्व की भांति इस वर्ष भी मां भगवती प्रांगण पंचायती चौतरे में हो रहा है।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भागवत भट्ट , क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर भट्ट , पूर्व प्रधान समा देवी , नागेंद्र भट्ट , उमेद सिंह रावत, पातीराम भट्ट, भगतराम भट्ट, बर्फेश्वर भट्ट ,वासुदेव भट्ट , अजय रावत, दिनेश भट्ट, मुरारी सिंह, बचन सिंह, लखीराम भट्ट तथा समस्त ग्रामवासी तथा प्रवासी लोग सहयोगरत है।