घनसाली/ चमियाला:- उत्तराखंड के हर युवा में जो जज्बा फ़ौज के लिए दिखाई देता है वह अचानक नहीं आता वह जज्बा उनके जन्म के साथ उनमे भी जन्म लेता है। बचपन से ही फ़ौज व फौजियो की कहानियां सुनते हुए बड़े होने वाले यहाँ के बच्चे अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए कई बड़े-बड़े आयाम स्थापित कर जाते है। ऐसे ही दो होनहार बच्चों को हाल ही में प्राप्त हुई सफलता से हम आपको परिचित कराने जा रहे है।
जिला टिहरी गढ़वाल के घनसाली विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली सृष्टि व सचिदानंद ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
सृष्टि बेलवाल कक्षा 8 व सचिदानंद बेसरियाल कक्षा 5 में हिमालयन लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल बेलेश्वर, चमियाला में अध्ययनरत है। सृष्टि व सचिदानंद की इस उपलब्धि से उनके स्कूल व परिवार में खुशी का माहौल है।
बच्चों की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता व क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
वहीं सृष्टि बेलवाल व सचिदानंद बेसरियाल की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन कैलाश पैन्यूली और प्रधानाचार्य वासुदेव सेमवाल ने दोनो बच्चो व परिजनों और समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि यह पूरी स्टाफ की मेहनत है जिसका परिणाम आज सबके सामने है भविष्य में हमारी कोशिश रहेगी कि आने वाले समय मे अधिक से अधिक बच्चों का चयन हो उन्होंने इसका श्रेय अपने समस्त स्टाफ को देते हुए बधाई दी।
वहीं वाईस प्रिंसिपल संतोष भट्ट, अमित उनियाल, प्रवीन कुमार, राजेन्द्र जोशी, निधि सेमवाल, मंजू नौटियाल, अंजू उनियाल, शिवानी बिष्ट, विजय लक्ष्मी, सुषमा चौहन आदि उपस्थित रहे।
“देवभूमि ई-मीडिया” की टीम की तरफ से छात्रों की इस उपलब्धि पर समस्त स्कूल परिवार को ढेरों शुभकामनाएं..