बधाई:-टिहरी गढ़वाल में एक महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चों को जन्म,जच्चा-बच्चा स्वस्थ।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:- अब तक आपने अधिकतर जुड़वां बच्चों की खबरें तो बहुत सुनी होंगी लेकिन आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से एक ऐसी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे ।
आपको बता दें कि जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र में एक गर्भवती महिला ने बीती रात तीन नवजात शिशुओं को जन्म दिया है । चिकित्सकों के मुताबिक जच्चा-बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। बड़ी बात यह है कि महिला ने एक बच्चे को घर पर जन्म दिया तथा दो अन्य शिशुओं का जन्म 108 एम्बुलेंस में रास्ते में हुआ। अंधेरा होने और सड़क से घर दूर होने के कारण परिजनों ने महिला को 108 एम्बुलेंस तक पहुंचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्वजन गर्भवती महिला को चारपाई पर लेटाकर मोबाइल फोन की रोशनी में घर से करीब आधा किलोमीटर दूर सड़क मार्ग तक लेकर आए ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चौंरीखाल क्षेत्र निवासी अंजू देवी गर्भवती थी । बताया गया है कि बीती रात दस बजे के आसपास उसे प्रसव पीड़ा हुई , जिस पर परिजनों ने 108 सेवा को सूचना दी लेकिन इससे पहले कि परिजन अंजू को सड़क मार्ग तक पहुंचा पाते उसने घर पर एक बेटी को जन्म दे दिया । रात के सवा ग्यारह बजे जब 108 कर्मी प्रसूता के घर पहुंचे तो एंबुलेंस में कार्यरत फार्मासिस्ट हिमांशु रावल ने नवजात को दवा आदि दी और उसके बाद परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे आधा किमी पैदल चारपाई पर लेकर एंबुलेंस तक पहुंचे और महिला को लेकर श्रीनगर बेस अस्पताल की ओर रवाना हुए । अभी वह घर से केवल सात किलोमीटर दूर ही पहुंचे थे कि चिलेड़ी गांव के पास अंजू ने एंबुलेंस में दो बच्चों को जन्म दे दिया । जिसके बाद रात ढाई बजे एंबुलेंस से महिला को श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचाया गया । जहां चिकित्सकों के अनुसार जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं ।
वहीं क्षेत्र में अजब मामला आने से कौतूहल का माहौल बना हुआ है ।