रिपोर्ट:-दीपक श्रीयाल,घनसाली
घनसाली:- जनपद टिहरी गढ़वाल में विकासखंड भिलंगना के सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा पांच से उत्तीर्ण हुए 13 बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। जिन्हे अब कक्षा छः में प्रवेश दिया जाएगा।
आपको बता दें कि क्षेत्र के 1104 बच्चो ने नवोदय विद्यालय का फार्म भरा था। जिसमे 13 बच्चों का चयन हुआ है।
आज भिलंगना के स्कूलों में अध्ययनरत बच्चो ने एक बार फिर से अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कोविड-19 जैसी महामारी के कारण जहां बच्चे पिछले दो वर्षों से घरों में ऑनलाइन की मदद से अपना भविष्य संवारने की कोशिश करने में लगे थे सरकारी स्कूलों में भी शिक्षको ने बच्चो को बहुत कम समय में तैयारी करवा कर अपने क्षेत्र व विभाग का नाम रोशन किया है। भिलंगना ब्लाक से 1104 बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय का फार्म भरा था जिस की परीक्षा 11 अगस्त को हुई थी और परिणाम आज 28 सितंबर को निकला है। जिसमें से 13 बच्चों का चयन हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद जादली ने सभी उत्तीर्ण हुए बच्चो को शुभकामनाए दी है और स्कूलों में अध्ययनरत बच्चो को इनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी है।