चमियाला:- 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने पर भी नहीं खुल पाया चमियाला-बूढाकेदार मोटर मार्ग,लोगों ने PWD की कार्यप्रणाली पर किये सवाल खड़े।

उत्तराखंड जन समस्या टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

चमियाला:- भिलंगना ब्लॉक के छतियारा-खवाड़ा और चमियाला-बूढ़ाकेदार मोटर मार्ग शुक्रवार सुबह 7 बजे से बंद हो गया था। जिससे बूढ़ाकेदार और बासर पट्टी के गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया है। बोल्डर हटाने में जुटे लोनिवि ने कहा कि मार्ग शनिवार सुबह तक खोल दिया जाएगा। लेकिन 24 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने पर भी उक्त मोटर मार्ग खुल नहीं पाया है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कई दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण छतियारा में भूस्खलन होने से छतियारा-खवाड़ा और चमियाला-बूढ़ाकेदार मार्ग शुक्रवार सुबह बंद हो गया था। इससे दो पट्टियों के तीन दर्जन से अधिक गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है। भूस्खलन के कारण सड़क पर कई बड़े बोल्डर आ गए हैं। लोक निर्माण विभाग का कहना है था कि शनिवार सुबह तक मार्ग खोल दिया जाएगा। लेकिन 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने पर भी लोक निर्माण विभाग मोटर मार्ग को यातायात हेतु सुचारू नहीं कर पाया है जिससे लोगों में काफी आक्रोश एवं गुस्सा है स्थानीय निवासी उदय नेगी(ग्राम प्रधान), दिनेश बिष्ट, मोर सिंह चौहान ने बताया कि मार्ग बंद होने से लोगों को पैदल ही ब्लॉक मुख्यालय घनसाली व तहसील कार्यालय बालगंगा जाना पड़ा। उन्होंने भूस्खलन प्रभावित जोन का स्थायी ट्रीटमेंट करने की मांग की है।
लोगों ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं।
वहीं दिनेश बिष्ट ने कहा है कि उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग को पोकलैंड जैसी मशीन लगाने को कहां गया है जिस पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता द्वारा उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।
वहीं कुछ लोगों ने पहाड़ी से आए बड़े बोल्डरों को नदी में फेंकने पर एतराज जताया है क्योंकि नदी के उस पार 3-4 परिवार निवासरत हैं जिससे बरसात में उनके आवासीय भवनों को खतरा उत्पन्न हो सकता है।

देखिए वीडियो

वहीं इस मामले पर PWD के ईई दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि सहायक अभियंता द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है एवं उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि नदी के उस पार निवासरत लोगों को नदी में बोल्डर गिराने पर कोई खतरा नहीं है अगर भविष्य में कोई खतरा उत्पन्न होने की संभावना लगती है तो उनके द्वारा विधायक घनसाली से सिंचाई विभाग द्वारा सुरक्षा दीवार लगवाने का निवेदन किया गया है। वही उनके द्वारा बताया गया है कि आज शाम तक हर हाल में मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारू कर दिया जाएगा।