सावधान:- टिहरी पुलिस ने दी भ्रामक खबर फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी, पढिये।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज सोशल मीडिया वायरल

टिहरी गढ़वाल:- कतिपय व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर टिहरी गढ़वाल जनपद की एक नाबालिग लड़की के 9 दिन से गायब होने, पुलिस द्वारा मुक़दमा न लिखने, लड़की को देह व्यापार में दिल्ली में धकेले जाने तथा सेक्स रैकेट को बेच देने जैसी खबरें सोशल मीडिया पर डाली जा रही हैं।

कृपया ज्ञात हो कि नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार/देह व्यापार जैसी गंभीर घटनाओं का झूठा प्रसारण एक अपराध है। उक्त लड़की की बरामदगी आज दिनांक 13 सितम्बर को दिल्ली से की गई है जिस सम्बन्ध में मुख्य तथ्य इस प्रकार हैं:

1.उक्त लड़की 7 सितम्बर को घर से सहेली के यहाँ जाना बता कर गुमशुदा हुई थी, 8 सितम्बर उक्त के पिता द्वारा थाने पर शिकायत प्राप्त हुई, 8 सितम्बर को ही इसमें अपहरण का गम्भीर मुकदमा कायम किया गया।

2. इस मामले में दूर दूर तक किसी प्रकार के सेक्स रैकेट अथवा गिरोह का कोई भी हाथ नहीं है। प्रारम्भिक जांच से ज्ञात हुआ है कि एक हिन्दू युवक से दोस्ती के प्रसंग के चलते यह लड़की घर छोड़ कर गई तथा वह व्यक्ति पूर्व से परिचित है।

3. उक्त मामले में cctv फुटेज, टेक्निकल सर्वेलान्स और वृहद पूछताछ लगातार की गई तथा मात्र 5 दिनों में यह लड़की आज 13 सितम्बर की सुबह दिल्ली से सकुशल बरामद की जा चुकी है।

घटना को हुए 9 से 10 दिन गुजरने, पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने, देह व्यापार में कन्या के बेचे जाने, अन्य सेक्स रैकेट को बेचने जैसी समस्त बातें झूठी हैं तथा इस तरह की गैर जिम्मेदार बयानबाजी जनता में अनावश्यक भय व नकारात्मकता का माहौल बनाती हैं।

मात्र सनसनीखेज बनाने की दृष्टि से कृपया बिना पुष्टि के सोशल मीडिया पर भ्रामक व गलत सूचना प्रसारित ना करें।

नाबालिग लड़की के बारे में इस तरह की देह व्यापार और सेक्स रैकेट में संलिप्तता की झूठी सूचना प्रसारित करना एक सामाजिक,नैतिक और कानूनी अपराध है।

कृपया एक ज़िम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें और बिना पुष्टि के महिलाओं के विषय में झूठी सूचनाएं न पोस्ट करें।