सावधान:- ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग नरेंद्रनगर के पास पहाड़ी दरकने से हुआ बंद।

उत्तराखंड जन समस्या टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

ऋषिकेश:- ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरेन्द्रनगर के पास अभी सांय पहाड़ी से भारी मलबा गिरने से राजमार्ग बाधित हो गया । राजमार्ग के दोनों ओर काफी संख्या में लोग फंसे हुए मौके पर एक जेसीबी मशीन राजमार्ग खोलने के लिए लगाई गई है ।

गुरूवार सांय को नरेंद्रनगर के पास ऋषिकेश चंबा हाईवे पर पहाड़ी से भारी मलबा गिरने से ऋषिकेश चंबा हाईवे बंद हो गया । हालांकि राजमार्ग डिविजन द्वारा यहां पर मार्ग को खोलने के लिए एक जेसीबी मशीन लगा दी गई है लेकिन मलबा काफी अधिक होने के कारण कब तक मार्ग आवाजाही के लिए खुल पाता है यह कहना मुश्किल है ।

प्रशासन बड़ी जेसीबी मशीनें करे तैनात

सड़क बंद होने से यहां पर फंसे टिहरी कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि आल वेदर रोड़ के कामों में लापरवाही बरते जाने के कारण आज आम लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि जब राजमार्ग के कई जगहों पर इस प्रकार की स्थिति है तो विभाग एवं प्रशासन को बड़ी जेसीबी मशीनें तैनात करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि बरसात के समय तो यह व्यवस्था बहुत जरूर होनी चाहिए।