ब्रेकिंग:- युवा शक्ति सहयोग संगठन भिलंगना ने निर्माणाधीन पुल/ब्रिज के संबंध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा पत्र,दी उग्र आंदोलन की चेतावनी।

उत्तराखंड जन समस्या टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत समणगांव पीएमजेएसवाई की लापरवाही की वजह से आज भी मोटर मार्ग से वंचित हैं जिससे विभाग की घोर लापरवाही सामने दिख रही है।
आपको बता दें कि उक्त मोटर मार्ग का कार्य पीएमजेएसवाई द्वारा 2016 में प्रारंभ होकर 2021 में लगभग पूर्ण हो चुका है लेकिन मोटर मार्ग को जोड़ने के लिए भिलंगना नदी पर मोटर वाहनों की आवाजाही हेतु बनने वाले पुल का कार्य विगत लंबे समय से ठप पड़ा हुआ है जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं इस मामले में युवा शक्ति सहयोग संगठन भिलंगना द्वारा आज उप जिलाधिकारी घनसाली के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
युवा शक्ति सहयोग संगठन ने पत्र में लिखा है कि
ग्रामसभा समणगांव विकासखंड भिलंगना का दूसरा सबसे बड़ा गांव है पर दुखद है कि ग्रामसभा समणगांव आज 21वीं सदी में भी अपने आपको मोटर मार्ग से जुड़ना एक सपना सपने तक ही सीमित नजर आ रहा है। जहां मोटर मार्ग का कार्य पीएमजीएसवाई द्वारा सन 2016 में प्रारंभ होकर सन 2021 में लगभग पूर्ण हो चुका है वहीं मोटर मार्ग को जोड़ने के लिए भिलंगना नदी पर मोटर वाहनों की आवाजाही हेतु बनने वाले पुल का कार्य विगत लंबे समय से ठप पड़ा हुआ है जो कि ग्रामीणों के सपने पर पानी फिरता नजर आ रहा है एवं ग्रामीण अपने आप को ठगा एवं छला हुआ महसूस कर रहे हैं। आगे लिखा गया है कि जहां जनता की टैक्स की गाढ़ी कमाई और सरकार एवं विभाग द्वारा बनाए गए मोटर मार्ग पर धनराशि की फिजूलखर्ची साबित हो रही है। बिना पुल के मोटर मार्ग किसी उपयोग हेतु नहीं है। पुल न होने के कारण कई ग्रामीणों को काल समय ही अपना निवाला बना चुका है। दूरस्थ गांव होने के कारण कई बार ऐसी दुर्घटनाएं हो चुकी है कि जिन को समय रहते यदि अस्पताल पहुंचाया जाता तो उन्हें बचाया जा सकता था पर भिलंगना नदी के दोनों छोड़ों को जोड़ने वाला प्रस्तावित पुल का निर्माण ना होने से कई लोग अपने प्राण गवा चुके हैं और विभाग की कार्यप्रणाली से साफ नजर आता है कि विभाग आज आगे भी ऐसी अन्य दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। विभाग एवं शासन प्रशासन को कई बार इस संबंध में ज्ञापन,पत्राचार एवं मौखिक रूप से अवगत करवाने के बावजूद भी विभाग अपनी गहरी नींद से जागने को तैयार नहीं है।
अतः महोदय युवा शक्ति सहयोग संगठन भिलंगना एवं समस्त ग्रामवासी समणगांव आपको अपनी पूर्ण आशा उम्मीद एवं विश्वास के साथ इस आशय से ज्ञापन प्रेषित कर रहे हैं कि आप विभाग को 10 दिन के अंतर्गत भिलंगना नदी पर ग्रामसभा समणगांव को जोड़ने वाले प्रस्तावित मोटर वाहनों की आवाजाही हेतु बनने वाले पुल/ब्रिज का कार्य शुरू करवाने हेतु निर्देशित करने की महति कृपा करेंगे जिससे ग्राम सभा समणगांव को विकास की वास्तविक मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
युवा शक्ति सहयोग संगठन भिलंगना एवं समस्त ग्रामवासी आजीवन आपके आभारी रहेंगे।

युवा शक्ति सहयोग संगठन ने यह भी लिखा है कि यदि विभाग 10 दिनों के भीतर पुल का कार्य प्रारंभ नहीं करता है तो संगठन एवं समस्त ग्रामवासी मजबूरन जिला एवं प्रदेश स्तरीय पीएमजीएसवाई कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं विभाग की होगी।