घनसाली:- विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिज्ञ अपने कई आंकड़े लगा रहे हैं।
आपको बता दें कि टिहरी की घनसाली विधानसभा सीट भी एक हॉट सीटों में गिनी जा रही है। जिसमें इस विधानसभा चुनाव में सात प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें दो प्रत्याशी पार्टी से बगावत कर अपने दमखम पर निर्दलीय मैदान में उतरे थे।
वही आपको बता दें कि घनसाली विधानसभा सीट का आज तक का इतिहास यह रहा है कि इस सीट से कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी जीत कर विधानसभा नहीं पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक घनसाली विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। जिसमें दो राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी है।
वहीं राजनीति जानकारों की माने तो घनसाली विधानसभा सीट पर इस बार दो राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों के साथ सीधा-सीधा कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी भीमलाल आर्य की आमने-सामने की टक्कर है।
अब आखिर देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस सीट से आज तक का मिथक टूट पाएगा या फिर सीट किसी राष्ट्रीय पार्टी के पाले में जाएगी। यह तो आने वाली 10 मार्च ही बता पाएगी। तब तक के लिए बने रहिए “देवभूमि ईमीडिया” के साथ।