ब्रेकिंग:- शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे बच्चों का वाहन हुआ हादसे का शिकार, 6 बच्चे हुए घायल।

उत्तराखंड चमोली ब्रेकिंग न्यूज

आदिबद्री (गैरसैंण):- स्कूली बच्चों से भरी बुलेरो गाड़ी बेडी-छिमटा मोटर मार्ग पर कोली गदेरे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बुलेरो वाहन में 10 से अधिक बच्चे सवार थे।जिनमें से 6 बच्चे इस दुर्घटना में घायल हो गए। जिनको उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग लाया गया जहां बच्चों का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह सभी बच्चे राजकीय इंटर कॉलेज सिलपाटा के छात्र थे,जो कि शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत जा रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित होकर वाहन सड़क पर पलट गया।

गैरसैंण विकास खंड के आदिबद्री तहसील से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे बच्चों की टैक्सी हादसे का शिकार हो गई। जिसमें छह बच्चे घायल बताये जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक मैक्स वाहन जो इंटर कॉलेज सिलपाटा के कक्षा 12 के बच्चो व एक शिक्षक को लेकर स्कूल टूर पर कालेश्वर व नंदप्रयाग मंदिर में जा रही थी, जो ग्राम-छिमटा गधेरे के पास सड़क पर पलट गयी, जिसमें 06 बच्चो को हल्की चोट आयी है। घायल बच्चो को वाहन में बैठे शिक्षक द्वारा दूसरी गाड़ी से उपचार हेतु उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं घटना में घायल एक छात्र को अल्ट्रासाउंड के लिए CHC कर्णप्रयाग से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया है। अन्य सभी बच्चों की स्तिथि सामान्य बताई गई है। वहीं बच्चों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है।