देहरादून:- आज दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अरुणोदय नेगी ने हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विधिक के छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कुलपति हेमंती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय को मेल के माध्यम से पत्र भेजा।
उन्होंने निम्न मांगों के संबंध में पत्र लिखा है-
(1) यहा कि LL.B बैच (2019-22) में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने पूर्व में 3rd व 4th सेमेस्टर की परीक्षाएं दी हैं, जिनका रिजल्ट अभी तक नहीं आया है। उक्त सेमेस्टरों की परीक्षाएं OMR के माध्यम से संपन्न हुई थी बावजूद इसके विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण छात्र-छात्राएं अपने परिसर में जब 5th सेमेस्टर में प्रवेश लेने जा रहे हैं तो विधिक विभाग द्वारा एक हस्तलिखित Undertaking प्रार्थना पत्र साथ में लिया जा रहा है। अतः छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए 3rd व 4th सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय की ऑफिसियल साइट पर अपलोड किए जाए। (नोट: विश्वविद्यालय ने अपनी ऑफिसियल साइट में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है व शुल्क भी जमा हो रहा है।)
(2) यह की विश्व भर में चल रही इस व्यापक महामारी के चलते छात्र-छात्राओं की कक्षाएं पूर्व की भांति ऑनलाइन ही संचालित हुई, जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं हो पाई, क्योंकि विश्वविद्यालय में अनेकों क्षेत्र (पहाड़ी व दूरस्थ) एवं विकट परिस्थिति में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। आपको अवगत कराना है कि परिसर में छात्र-छात्राएं अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं जो आपस में मिलकर ओमीक्रॉन जैसे खतरनाक वायरस को फैलाने की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं, और यदि यह नया वैरिएंट फैल जाता है तो परीक्षा करवाना भी अभी उचित नहीं होगा। क्योंकि सत्र के अनुसार इस माह के मध्य से 5th सेमेस्टर परीक्षा शुरू हो जानी चाहिए लेकिन इस अनुरूप छात्र-छात्राओं की अभी पढ़ाई नही हो पाई है। इन सभी परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए LL.B 5th सेमेस्टर की परीक्षा पूर्व की परीक्षाओं (2nd,3rd व 4th Internal/External) की भांति सेशनल (Internal) Assignment व सेमेस्टर (External) MCQ के माध्यम से ही संपन्न करवाई जाएं।
आपको बता दें कि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अरुणोदय नेगी हमेशा ही छात्रहितों के लिए आगे रहते है। जिसके क्रम में आज उनके द्वारा छात्रहित को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र लिखा गया।