ब्रेकिंग:- घनसाली क्षेत्र में अलग-अलग जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार, तीसरा भाई फरार।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल,घनसाली

घनसाली:- थाना क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत पिछले ढेड़ माह से क्षेत्र के अलग-अलग दर्जनों गांवों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे होल्टा गांव निवासी दोनो सगे भाइयों को पुलिस ने गांव के पास से ही धर दबोचा है जबकि तीसरा भाई पुलिस के हाथ से भागने में कामयाब हो गया। चोरों के घर से कई पूर्व सैनिकों के मैडल व कई कुंतल खाद्य सामग्री व कपड़े मिले हैं। चोरों को पकड़ें के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेस करने के बाद जेल भेज दिया हैं।

आपको बता दें कि थाना क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत शातिर चोरों के द्वारा तीन जनवरी को ग्राम पंचायत जखन्याली में बंद पड़े एक दर्जन से अधिक घरों के ताले तोड़ कर हाथ साफ कर दिया था। वहीं क्षेत्र के हड़ियाना, बनचुरी, इंद्रोला, द्वारि, बौसुला सहित दर्जनों गांवों में घुस कर कई घरों के ताले तोड़ कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे जो कि पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी। शातिर चोर अब क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों के लिए रखी मिडे डे मील की राशन पर भी हाथ साफ करने में लगे थे।

लगातार क्षेत्र से चोरी की घटनाओं की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बीते रविवार की सांय को पट्टी नैलचामी के ग्राम होल्टा निवासी विनोद पुत्र प्रेम सिंह राकेश पुत्र प्रेम सिंह साथ ही जो पुलिस के आते ही देख कर फरार हुआ है विशाल भी इन्ही का सगा भाई है। तीनों भाई एक ही पिता की संतान हैं। पुलिस थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया की तीनों भाइयों के द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग व टिहरी के कई अन्य गांवों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है जो कि पिछले कुछ दिनों ने न्यायालय से जमानत पर बाहर आ रखे थे और क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। चोरों के घर से कई कुंतल खाद्य सामग्री व पूर्व सैनिको के कुछ मैडल आदि बरामद हुए है।

वहीं थानाध्यक्ष घनसाली ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिए गए है। साथ ही तीसरे भाई को भी जल्द धरदबोचा जायेगा।