ब्रेकिंग:- उत्तराखंड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तिरंगा यात्रा की शुरुआत।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:-पंकज भट्ट,घनसाली

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत पहुंचे घनसाली

घनसाली:- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अभाविप की तिरंगा यात्रा कार्यक्रम आज घनसाली से शुभारंभ हो गयी है। और पूरे प्रदेश में प्रांत संगठन मंत्री प्रवास पर रहेंगे।
इसी क्रम में आज घनसाली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत घनसाली पहुंचे और अभाविप के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कोविड काल में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की ।
वहीं प्रदीप शेखावत ने छात्रों को परिषद में नए कार्याक्रताओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन जोड़ने का आवाह्न भी किया और आगामी छात्रसंघ चुनाव पर भी चर्चा की।

इस मौके पर निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्षा अंजली चौहान, पूर्व छात्र नेता कुशाल रावत, अनूप बिष्ट, पंकज भट्ट, धर्मवीर राणा, संजय बर्थ्वाल, गुरूचरण धारगे, अमन आकाश, यशपाल पंवार, सौरभ लेखवार, सतेंद्र, नितिन जयसवाल, अमीषा चौहान, अंजली मैठाणी, रविंद्र, विक्रम कृतवाण, प्रमोद बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे और संगठनात्मक चर्चा हुई।