![](https://devbhumiemedia.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241224-WA0021-1024x768.jpg)
![](https://devbhumiemedia.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250127-WA0053.jpg)
रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल,घनसाली
![](https://devbhumiemedia.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250127-WA0051.jpg)
घनसाली:- नगर पंचायत घनसाली में तीन दिवसीय बैटमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर पाल सजवाण के द्वारा किया गया है। बैटमिंटन प्रतियोगिता में क्षेत्र की 17 टीमें प्रतिभाग कर रही है।
नगर पंचायत घनसाली में सपोर्ट क्लब घनसाली के द्वारा तीन दिवसीय बैडमिंटन का उद्धघाटन नगर पंचायत घनसाली के अध्यक्ष शंकर पाल सजवाण ने करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए। जिससे उसका शारीरिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को क्रिकेट के साथ साथ बैटमिंटन जैसे खेलो में भी रुचि रखनी चाहिए। तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में क्षेत्र की 17 टीमों ने प्रतिभाग किया है। जिसका फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा।
प्रतियोगिता के पहले दिन समाजसेवी दर्शन लाल आर्य द्वारा क्रीड़ा स्थल पर जाकर सभी प्रतिभागियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
वहीं इस मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह सजवाण, गंगा सिंह पंवार,अनिल चौहान,विजय सिंह सजवाण, राजेन्द्र प्रसाद,सतीश, मनवर सिंह ,रविन्द्र नैथानी,मनोज जोशी, दरम्यान सिंह, नवनीत ,मुकेश, प्रमोद , लक्ष्मी प्रसाद,देव नैथानी,आदि मौजूद थे।