ब्रेकिंग:- टिहरी के इस विद्यालय को मिला स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता 2021-22 में राज्य स्तर पर स्वच्छता पुरुस्कार।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:- स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता 2021-22 में राज्य स्तर पर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ढुंगीधार, टिहरी गढ़वाल को शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत महानिदेशालय सभागार में पुरस्कृत किया। विद्यालय के शिक्षक रविंद्र खाती एवं विजय जोशी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

जनपद टिहरी से राज्य स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए प्राथमिक विद्यालय ढुंगीधार का चयन होने पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा आयशा अली एवं सभी अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। शिक्षक रविंद्र खाती ने बताया कि विद्यालय को साबुन का प्रयोग कर हाथ धुलने में 100% , कोविड-19 की जागरूकता एवं कोविड-19 अनुकूल व्यवहार में 100%, व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता संवर्धन में 81% , शौचालय सुविधा एवं स्वच्छता में 81% , संचालन एवं रखरखाव में 95% तथा पेयजल स्वच्छता एवं प्रभावीकरण में 77% अंक प्राप्त हुए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोर सिंह असवाल द्वारा अवगत करवाया गया कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु तय मानकानुसार विद्यालय स्तर पर और अधिक सुधार किया जाएगा ताकि आगामी वर्षों में विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के लिए पुरस्कार प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व विद्यालय को स्वच्छता हेतु जनपद स्तर पर भी पुरस्कृत किया जा चुका है।
इस अवसर पर गीता डबराल, विजयलक्ष्मी रतूड़ी, बागेश्वरी उनियाल, रेखा पवार, मंजू नौटियाल, सरस्वती, रुखसाना अली इत्यादि उपस्थित थे।