ब्रेकिंग:- घनसाली पुलिस द्वारा 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल

घनसाली– थाना क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसे 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा अभी तक 35 से अधिक लोगों का सत्यापन किया जा चुका है।
टिहरी पुलिस एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर घनसाली पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र व घनसाली मार्केट में वर्षों से दुकानदार,किरायेदार,अन्य व्यवसाय व प्राइवेट जॉब, मजदूरी आदि कर रहे बाहरी लोगों का सत्यापन करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बैरियर चौक पर सत्यापन कैम्प लगा कर बाहरी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। यह अभियान 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा पुलिस थाना अध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि पहले शहर और फिर गांव तक इस अभियान को चलाया जाएगा जिसके लिए थाने से पुलिस टीम को भी गांवो में भेजा जाएगा। जिससे किसी भी चोरी,डकैती व अन्य घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकेगी। अभी तक 35 से अधिक बाहरी लोगो का सत्यापन किया जा चुका है। एसओ ने बताया कि उसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति अपने किरायेदार व मजदूर का सत्यापन नहीं करवाता है तो मकान मालिक के खिलाफ चालान की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।