घनसाली:- घनसाली विधानसभा के बूढाकेदार क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं बूढाकेदार क्षेत्र में भारी वर्षा से मोटर मार्गों के क्षतिग्रस्त होने पर पिनस्वाड, अगुण्डा तथा अन्य क्षेत्रों का संपर्क मुख्य बाजार बूढाकेदार से पूर्णतया कट गया है।
इसी क्रम में आज उपजिलाधिकारी घनसाली के0एन0 गोस्वामी ने बूढाकेदार क्षेत्र का भ्रमण कर मुआयना किया। एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आप भिज्ञ है, कि दिनांक 13.07.2022 को हुई भारी वर्षा के कारण बूढाकेदार – पिनस्वाड मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से ग्राम- अगुण्डा, पिनस्वाड कोटी, उरणी तथा अन्य ग्रामवासी मोटरमार्ग से कटने के फलस्वरूप इस स्थान पर किसी भी आपात की स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थायें बनाई जानी नितान्त आवश्यक है। इस संबंध में अधोहस्ताक्षरी द्वारा स्वयं इस क्षेत्र का भ्रमण किया गया, जिसके कम में इस क्षेत्र में आपात की स्थिति से निपटने के लिए निम्नप्रकार व्यवस्था सुनिश्चित की जानी नितान्त आवश्यक हैं-
अतएव आप सभी उक्त वर्णित कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करवाने का कष्ट करें, ताकि किसी भी आकस्मिकता पर इस क्षेत्र में सुगमता से राहत एवं अन्य व्यवस्था बनाई जा सके। उपरोक्त निर्देश आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा-51 / 56 के तहत जारी किये जा रहे हैं, जिनकी अवहेलना उक्त प्राविधानों के अन्तर्गत शास्तिपरक / दण्डनीय हैं।