ब्रेकिंग:- घोंटी में नगर पंचायत चमियाला/घनसाली के कूड़ा डंपिंग जोन बनाने को लेकर ढुंगमंदार के जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:- जनपद के नगर पंचायत चमियाला और घनसाली के कूड़ा डंपिंग जोन घोंटी पुल के पास बनाए जाने पर ढुंगमंदार के जनप्रतिनिधियों ने विरोध जताया। उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर कूड़ाघर अन्यत्र बनाने की मांग की। डीएम ने जनप्रतिनिधियों को समस्या के निराकरण का भरोसा दिया।
आपको बता दें कि मंगलवार को ढुंगमंदार के जनप्रतिनिधियों ने जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी के नेतृत्व में डीएम टिहरी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। उन्होंने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि नगर पंचायत घनसाली और चमियाला से निकलने वाले सैकड़ों क्विंटल कूड़े को डंपिंग करने के लिए घोंटी पुल के पास भूमि चयन किया गया है। जिस स्थान पर भूमि चयनित की गई है इसके समीप ग्रामीणों का पैतृक शमशान घाट और टिहरी बांध की झील भी है। साथ ही घोंटी, पिपोला के ग्रामीणों के पशुओं का चारागाह भी है। ग्रामीण पशुओं के लिए चारापत्ती भी यहीं से लाते हैं। ऐसे में इस स्थान पर कूड़ाघर बनाया जाता है तो क्षेत्र में प्रवेश करते ही गंदगी का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि चमियाला और घनसाली भिलंगना विकासखंड का हिस्सा है जबकि जिस स्थान का चयन किया गया है वह जाखणीधार विकासखंड क्षेत्र में आता है। ग्राम पंचायत से भी इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की गई है। उन्होंने घोंटी में कूड़ाघर नहीं बनाने की मांग की।
वहीं डीएम डा. सौरभ गहरवार ने जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा।

 

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मंदार सुनीता भुजवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य परमवीर पंवार, जिलाध्यक्ष भाजपा अनु0 मोर्चा ओमप्रकाश भुजवान, प्रभाकर भट्ट, प्रधान शोभा बडोनी, विजयपाल रावत, नरेश कुमाईं, देव सिंह गुसाईं, भागवत भट्ट, गणेश पुर्वाल, लक्ष्मी नाथ आदि सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।