पौड़ी गढ़वाल:- विगत दिवस हुए काँग्रेस के युवा नेता नितिन बिष्ट से उपजिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी द्वारा की गयी बदसलूकी का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। काँग्रेस के युवा नेता के समर्थन में आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत, पूर्व सांसद प्रत्याशी मनीष खण्डूरी, पूर्व विधायक प्रत्याशी पौड़ी नवल किशोर, जिलाध्यक्ष काँग्रेस विनोद नेगी, वरिष्ठ महिला नेत्री सरिता नेगी आदि के साथ काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी पौड़ी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी जिलाधिकारी कार्यालय में की गई थी।
काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उप जिलाधिकारी आकाश जोशी को बर्खास्त करने की माँग की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा जिस तरह से काँग्रेसी कार्यकर्ताओं को दबाने का काम किया जा रहा है उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे को ज्ञापन सौंपकर युवा काँग्रेस नेता पर हुए मुकदमे को वापस लेने के साथ ही उपजिलाधिकारी जोशी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की माँग भी की गयी। इस पूरे मामले में जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के द्वारा उन्हें एक ज्ञापन दिया गया है जिस पर उनके द्वारा जाँच करवाई जा रही है और जाँच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे तथ्यों के आधार पर कार्रवाई कर ली जायेगी।