ब्रेकिंग:- पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख ने गोनगढ़ गाढ़ का जलस्तर बढ़ने से गोनगढ़ पट्टी में हुए नुकसान का जायजा लेने हेतु उपजिलाधिकारी को लिखा पत्र।

टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:-  भिलंगना विकासखंड के बालगंगा तहसील के अंतर्गत आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील गोनगढ़ पट्टी में विगत दो दिन से लगातार हो रही बारिश से गोनगढ़ गाढ़ का जलस्तर बढ़ने के कारण ग्रामीणों की कई नाली कृषि भूमि एवं संपर्क मार्ग तबाह हो गए है ।

आपको बता दें कि टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के गोनगढ़ पट्टी में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से गोनगढ़ गाढ़ अपने उफान पर है जिससे ग्रामीणों की कई नाली कृषि भूमि तबाह हो गई है ।


इसी क्रम में भिलंगना ब्लॉक के पूर्व प्रमुख पूरब पंवार ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत करवाया की विगत रात्रि को गोनगढ़ गाढ़ का जल स्तर बढ़ने से ग्राम पौनाड़ा, बनोली,गोना,डमकोट, सीताकोट, सौंप के ग्रामीणों की कई नाली कृषि भूमि ,गूल,संपर्क मार्ग,पेयजल लाइन,खेतो की सुरक्षा दीवार पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे ग्रामीणों के सामने भारी संकट पैदा हो गया है।
पूरब सिंह पंवार ने उप जिलाधिकारी घनसाली को पत्र लिख कर उक्त नुकसान का आंकलन कर उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया है जिससे ग्रामीणों की कृषि भूमि का नुकसान की भरपाई हो सके।

वीडियो