ब्रेकिंग:-टिहरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3.5 लाख रुपये चोरी के कोलतार के साथ 7 लोग रंगे-हाथ गिरफ्तार।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:- तृप्ति भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में टिहरी पुलिस द्वारा निर्माणाधीन सड़कों से कोलतार की चोरी करने के सम्बन्ध में दर्ज 03 अलग-अलग मामलों में कोलतार चोरी करने वाले गिरोह के 07 व्यक्तियों को 3.5 लाख रुपये के कोलतार के साथ रंगे-हाथ गिरफ्तार किया गया।
पहला मामला थाना नई टिहरी का है जहां पर दिनांक 04.10.2021 को केन्द्र सिंह राणा पुत्र लखन सिंह निवासी बुडोगी, थाना नई टिहरी द्वारा कोतवाली नई टिहरी पर लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी फर्म मैसर्स आरसी एसोसिएट को पीडब्ल्यूडी, चम्बा द्वारा नई टिहरी- बुडोगी मार्ग के डामरीकरण का ठेका दिया गया था तथा दिनांक 03.10.2021 की रात्री को अज्ञात चोरों द्वारा उनके बुडोगी भण्डारण केन्द्र से 14 तारकोल के ड्रम चोरी कर लिये गये हैं, जिस पर थाना नई टिहरी पर मु0अ0सं0 58/21 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
दूसरा मामला भी थाना नई टिहरी क्षेत्र का है जहां पर दिनांक 10.10.2021 को सुरेश डोभाल पुत्र स्व0 कुलानन्द डोभाल निवासी मॉड़ल हाउस, नई टिहरी द्वारा कोतवाली नई टिहरी पर एक लिखित तहरीर देते हुये बताया कि वह ठेकेदार है तथा उसने सड़क निर्माण हेतु ढूंगीधार से जिला पंचायत को जाने वाली सड़क पर तारकोल के 60 ड्रम रखे थे जिनमें से 11 ड्रम अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये है, इस सम्बन्ध में भी थाना नई टिहरी पर मु0अ0सं0 60/21 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।
तीसरा मामला जनपद रुद्रप्रयाग से सम्बन्धित है जहां कोतवाली रुद्रप्रयाग में 10 ड्रम तारकोल चोरी होने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत है।
चोरी की बढ़ती वारदातों का संज्ञान लेते हुये तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामलों के खुलासे तथा अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल एवं क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक नई टिहरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुये उक्त अभियोगों में संलिप्त एक गिरोह को दिनांक 10.10.2021 की रात्री में रानीचौरा-गजा रोड़ से 03 पिकअप क्रमशः UP-11AT-7538, UP-11T-89058, UP-11AT-2975 व एक अल्टो कार संख्याः- UK-07DY-8361 के गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से उक्त अभियोगों से सम्बन्धित चोरियों के कुल 35 ड्रम कोलतार बरामद किया गया। जिनकी कीमत लगभग 3,50,000 रुपये है।

नाम पता अभियुक्त
1- अमित पुत्र चंद्रभान निवासी ग्राम खटका हेडी थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर, उ0प्र0।
2- शुभम पुत्र रमेश निवासी ग्राम माधोगढ़ थाना कोतवाली सहारनपुर, उ0प्र।
3- विश्वास कुमार पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम मावीकला दिल्ली रोड़, सहारनपुर, उ0प्र0।
4- सोनू कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी करेडा जिला यमुनानगर, हाल निवासी- ग्राम ओजपुरा थाना सदर बाजार, सहारनपुर, उ0प्र0।
5- छोटू कुमार पुत्र बुद्धू सिंह ग्राम खटखडी थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर, उ0प्र0।
6- मुकेश पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी ग्राम मावीकला थाना सदर बाजार, सहारनपुर उ0प्र0।
7- मनोज पुत्र राजकुमार निवासी धर्मपुर चुंगी जिला सहारनपुर, उ0प्र0।

पुलिस टीम का विवरण

1- उ0नि0 योगेश चन्द्र खुमरियाल, वरिष्ठ उ0नि0 थाना नई टिहरी, जनपद टिहरी गढ़वाल।
2- उ0नि0 सचिन पुण्डीर, थाना नई टिहरी, जनपद टिहरी गढ़वाल।
3- हे0कानि0(प्रो0) योगेन्द्र चौहान, एसओजी शाखा, जनपद टिहरी गढ़वाल।
4- कानि0 संदीप, थाना नई टिहरी, जनपद टिहरी गढ़वाल।
5- कानि0 सुनील, थाना नई टिहरी, जनपद टिहरी गढ़वाल।
6- कानि0 राकेश, एसओजी शाखा, जनपद टिहरी गढ़वाल।
7- कानि0 हिमांशु चौधरी, एसओजी शाखा, जनपद टिहरी गढ़वाल।