ब्रेकिंग:- घनसाली भ्रमण पर आए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, 2022 के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल घनसाली

घनसाली:- विधानसभा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का बाइक रैली निकालकर फूल मालाओं एवं ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। विधानसभा क्षेत्र के पडागली बूथ एवं घनसाली में बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव 2022 में मेरा बूथ सबसे मजबूत का मंत्र दिया है। बूथ बैठक में 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रेमलाल त्रिकोटिया,प्रधान पुष्पा भंडारी के साथ कई लोगों को कौशिक ने माला पहनाकर भाजपा में सम्मिलित करवाया है।

मेरा बूथ सबसे मजबूत:- मदन कौशिक

रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के घनसाली पंहुचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर कर फूल मालाओं एवं ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया है। इस मौके पर कौशिक ने क्षेत्र के पडागली बूथ एवं घनसाली के एक स्थानीय होटल में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमे उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में मेरा बूथ सबसे मजबूत का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि घनसाली में कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर वे गदगद हुए तथा उन्हें पूरा विश्वाश है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी घनसाली से भारी मतों से जीत दर्ज करेगी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ ही प्रदेश में युवा चेहरे को सामने रखकर पार्टी 2022 के चुनाव में उतरेगी विगत साढ़े चार साल की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने आल वेदर रोड, कर्णप्रयाग रेल लाइन से लेकर उत्तराखंड में हर गाँव को सड़क मार्ग से जोड़ने का विगत चार वर्षों में प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन की सरकार ने काम किया है। इसके साथ ही पूरे देशवासियो को फ्री कोविड वैक्सीन लगाने के साथ ही गरीबो को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है उन्होंने आशा व्यक्त की कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा साढ़े चार साल में किये गए विकास कार्यो के आधार पर उत्तराखंड की जनता पुनः पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। जिसके लिए कार्यकत्ताओं को अभी से जुटने की आवश्यकता है तभी पार्टी की बड़ी जीत होगी। बूथ बैठक में भाजपा से निष्कासित प्रेमलाल त्रिकोटिया, प्रधान पुष्पा भंडारी के साथ कई लोग भाजपा में सम्मिलित हुए हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह,प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान,कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल,विनोद रतूड़ी,सोना सजवाण,बसुमति घणाता, अब्बल सिंह बिष्ट, नलिन भट्ट, गोविंद रावत, आनंद बिष्ट, कमलेश्वर कंसवाल, प्रताप सिंह सजवाण, रामकुमार कठैत, गिरीश नौटियाल, विजयराम भट्ट, कुशाल रावत, धनपाल राणा, सुषमा रावत, ममता नौटियाल, मीना नेगी, प्रमोद बिष्ट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।