ब्रेकिंग:-शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर नरेंद्रनगर में शुरू हुआ सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:- पंकज भट्ट, टिहरी

टिहरी गढ़वाल:- शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर नरेंद्रनगर में आयोजित होने वाले 45वें सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले का ध्वजारोहण तथा रिबन काटने के साथ शुरू किया इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सहित क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी व भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि गुरुवार को नरेंद्रनगर पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया गया।
मेले के ध्वजारोहण के साथ ही उन्होंने रिबन काटकर 45 वें कुंजापुरी मेले का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मेले का सबसे आकर्षक कार्यक्रम विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा विभिन्न विषयों पर शानदार झांकियां निकाली गई, अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने झांकियों की खूब तारीफ भी की।
मुख्यमंत्री ने मैदान में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण भी किया।
वहीं क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने समस्त जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री द्वारा दिए गए मांग पत्र की शत-प्रतिशत मांगो को हल करने की बात कहते हुए घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सुबोध उनियाल द्वारा प्रस्तुत समस्याओं पर घोषणा करते हुए नरेंद्रनगर स्थित सामुदायिक भवन का विस्तारीकरण, बस स्टैंड के समीप डबल स्टोरी भवन का नव निर्माण किए जाने, मोटा नाला के पास पार्किंग निर्माण, विधानसभा क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए दो करोड़ की धनराशि देने, बेरनी तथा ओडाडा में इंटर कॉलेजों में 4-4 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किए जाने, मुनिकीरेती ढाल वाला के अंतर्गत स्टेडियम का निर्माण करने, गजा में मिनी स्टेडियम का निर्माण करने, घंटाकरण मंदिर में विश्राम गृह का निर्माण करने, पट्टी दोगी क्षेत्र में दैवीय आपदा से नष्ट हुई गूलों का पुनर्निर्माण करने, डौंर- गुजराड़ा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किए जाने, दोगी के नौडू -काटल मोटर मार्ग का निर्माण करने, सोनी से नरेंद्रनगर -रानीपोखरी मोटर मार्ग का निर्माण किए जाने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा की जा रही विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारी सरकार उनके पद चिन्हों पर आगे बढ़ते हुए प्रदेश का विकास करने के लिए कटिबद्ध है।