ब्रेकिंग:- एसडीएम को भाजपा विधायक से पंगा लेना पड़ गया महंगा, एसडीएम का तत्काल प्रभाव से तबादला।

उत्तरकाशी उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

उत्तरकाशी:- एसडीएम उत्तरकाशी को भाजपा विधायक पर आरोप लगाना महंगा पड़ गया। एसडीएम उत्तरकाशी, सोहन सिंह सैनी ने आरोप लगाया था कि पुरोला से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल आर्य से उनकी जान को खतरा है। इसके बाद आज सोहन सिंह का तबादला करके उन्हें गढ़वाल कमिश्नर कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।

आपको बता दें कि सैनी ने पुरोला से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ पुरोला में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
सैनी ने विधायक से अपनी जान को खतरा बताया था। पुलिस थाने में लिखी शिकायत में सैनी ने लिखा था, की विधायक दुर्गेश्वर लाल उन्हें जानबूझकर हर काम को करने का दबाव बनाते हैं। एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देते हैं। उनके लोग गाली गलौच और सोशल मीडिया में मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। सैनी ने कहा था कि उन्हें विधायक के लोगों से जान माल का खतरा है।

विधायक की शिकायत करना एसडीएम को भारी पड़ गया। शासन ने एसडीएम उत्तरकाशी से सोहन सिंह सैनी का तबादला करते हुए उन्हें गढ़वाल मंडल कार्यालय पौड़ी में अटैच कर दिया। ट्रांसफर आदेश में आयुक्त गढ़वाल से अनुरोध किया गया है कि सैनी को चारधाम यात्रा में तैनात किया जाय।
देखिये पत्र