रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल, घनसाली
घनसाली:-उत्तराखंड में आए दिन दर्दनाक सड़क हादसों की वजह से कई लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई है । हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
टिहरी गढ़वाल में घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां सांकरी के समीप एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक की डंपर के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची घनसाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि थाना क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग बीती रात्रि घनसाली की तरफ आ रहा एक डंपर UK09 CA 9797 सांकरी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची घनसाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। मृतक की पहचान राम सिंह (42) पुत्र खड़ग सिंह निवासी नेपाल की डंपर के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।