ब्रेकिंग:- सिस्टम को आइना दिखा रहा पुलिसकर्मी, खुद उठाई ईंटें और भर दिए सड़क के गड्ढे।

उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

देहरादून:- राजधानी देहरादून में करीब दो माह पूर्व शहर के विभिन्न चौराहों से पुलिस बूथ उखाड़े गए थे। जिससे अब इनकी जगह हो रखे गड्ढे सिस्टम का मुंह चिढ़ा रहे हैं।
वहीं अकसर चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। वह इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि गड्ढे किस कदर वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। इसी के तहत रिस्पना पुल के चौक पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी ने रविवार को निजी स्तर पर गड्ढे भरने की पहल की है।
आपको बता दें कि रविवार को रिस्पना पुल पर यातायात पुलिसकर्मी विजय कुमार रतूड़ी की ड्यूटी थी। उन्होंने देखा कि बूथ की जगह हुए गड्ढों से वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। गड्ढों से बचने के लिए वाहन चालक अचानक कट मारते दिखे, जिससे दुर्घटना की आशंका है। ऐसे में पुलिसकर्मी रतूड़ी ने आसपास से ईंटें उठा लाए और स्वयं गड्ढे भरने लगे। यह देख जनता ने भी उनका हौसला बढ़ाया।
यह प्रयास पर्याप्त भले ही न हो, लेकिन सिस्टम को यह बताने के लिए काफी है कि चौराहों पर पुलिस बूथ उखाड़ने के बाद हुए गड्ढों को भरना जरूरी है जो कि आये दिन बड़े हादसों को न्योता दे रहे है।