घनसाली:- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर घनसाली विधानसभा के पट्टी बासर क्षेत्र के विभिन्न लोगों के द्वारा दोनो महान पुरुषों को याद कर श्रद्धाञ्जलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में पहुंचे बासर क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेसी नेता दिनेश लाल ने दोनो महापुरुषों को माल्यार्पण कर श्रद्धाञ्जलि अर्पित की। कार्यक्रम में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों और आदर्शों को याद किया गया।
कांग्रेसी नेता दिनेश लाल ने संबोधन में कहा कि भारत की आजादी के साथ-साथ गांव की उन्नति में महात्मा गांधी और स्व लाल बहादुर शास्त्री का अहम योगदान रहा है।
आज भी गांधी जी के आदर्शो पर चलने की आवश्यकता है, गांधी जी ने कहा था भारत की आत्मा गांव में बसती है। लेकिन आज जब आधुनिकता की अंधाधुंध दौड़ में हमारे गांव छूट रहे हैं, गांवों में पलायन हो रहा है। हमें गांवों को और संस्कृति को संजोए रखने की जरूरत है।
कार्यक्रम के मौके पर कांग्रेसी नेता व सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश लाल के द्वारा डॉक्टर गोविंद रावत (कोरोना योद्धा-2020) व पूर्व प्रधानाचार्य सुरेशानंद बसलियाल व नरेश बसलियाल को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बासर क्षेत्र के सभी लोगों द्वारा गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई तथा सभी लोगों के द्वारा इन महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण कर शत-शत नमन किया गया।