ब्रेकिंग:-केदारनाथ की तर्ज पर करीब दो करोड़ की लागत से भव्य बन रहा बाबा बूढाकेदार मंदिर, निर्माण कार्य शुरू।

आस्था उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लॉक का बूढ़ाकेदार मंदिर अब जल्द ही केदारनाथ मंदिर की भांति नजर आएगा। मंदिर समिति ने करीब दो करोड़ की लागत से नवनिर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जहां राजस्थान से लाए जा रहे नक्काशीदार पत्थरों से मंदिर को भव्य रूप से बनाया जा रहा है। आने वाले समय में भगवान भोलेनाथ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

आपको बता दें कि घनसाली से 30 किमी की दूरी पर स्थित बाबा बूढ़ाकेदार का मंदिर आपने आप मे एक प्रसिद्ध धाम है। जहां दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है। बूढाकेदार धाम आने वाले समय में भव्य नजर आएगा।
वहीं चारधाम यात्रा से पहले बूढ़ाकेदार के दर्शन भी जरूरी माने जाते हैं। मान्यता है कि द्वापर युग में पांडव गौ हत्या का पाप मिटाने के लिए हिमालय की तरफ जा रहे थे तो भगवान शिव बूढ़े व्यक्ति के स्वरूप में शिला पर विराजमान थे। पांडव जैसे ही भगवान शिव के दर्शन करना चाह रहे थे तभी भगवान भोलेनाथ शिला से अंतरध्यान हो गए जो शिला आज भी लिंगाकार में बूढ़ाकेदार में विराजमान है।

वहीं मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी ने बताया की द्रविड़ शैली के अनुसार बूढाकेदार नाथ मंदिर केदारनाथ जैसे बनाया जा रहा है जिसमें राजस्थान के नक्काशीदार पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। करीब दो करोड़ की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण तीन माह में पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण में भक्तों का भी सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही सरकार से भी सहयोग की अपेक्षा की है।