रिपोर्ट:-दीपक श्रीयाल घनसाली
घनसाली:- शनिवार को नवनिर्मित सैनिक विश्राम गृह बाईपास घनसाली में पूर्व सैनिकों की बैठक संगठन के अध्यक्ष चन्द्रमोहन नौटियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में संगठन के अध्यक्ष चन्द्रमोहन नौटियाल, रघुबीर सिंह भंडारी, दिनेश गुसाईं आदि पूर्व सैनिकों ने कहा कि घनसाली क्षेत्र में 7000 से अधिक पूर्व सैनिक है जिनको सेना की कैंटीन का लाभ लेने के लिए नरेंद्रनगर या देहरादून जाना पड़ता है। उन्होंने सरकार से घनसाली क्षेत्र में सेना की मोबाइल कैंटीन चलाने की मांग की। साथ ही घनसाली में नव निर्मित सैनिक विश्राम गृह की खस्ताहाल स्तिथि से क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह को भी अवगत कराते हुए उसमे विधायक निधि से फर्नीचर आदि की मांग की है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारे उत्तराखंड की भूमि वीरों की भूमि है इसी का परिणाम है कि आज भी सेना में सबसे ज्यादा लोग हमारे उत्तराखंड के लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विधायक शाह ने कहा है कि अपने 7 साल के कार्यकाल में हमारी केंद्र की मोदी सरकार ने सैनिकों की वर्षों पुरानी मांग वन रैंक वन पेंशन की मांग पूरी की है तथा प्रदेश सरकार ने पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए उपनल के माध्यम से नौकरियों की व्यवस्था की है। उन्होंने नवनिर्मित सैनिक विश्राम गृह के क्षतिग्रस्त गेट को अपनी विधायक निधि से निर्माण करने का आश्वासन दिया है। साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल को टिहरी मोटर मार्ग से लगे सैनिक विश्राम गृह की सुरक्षा दीवार लगाने के भी निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट,कुशाल रावत, विक्रम असवाल, प्रेमलाल त्रिकोटिया, वीरेंद्र दत्त बडोनी, कीर्ति सिंह नेगी, प्रताप सिंह, जबर सिंह विनोद बिष्ट सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।