ब्रेकिंग:-नगर पंचायत चमियाला का श्रीकोट गधेरा उफान पर,प्रधान संगठन अध्यक्ष युवा नेता दिनेश भजनियाल पहुंचे घटनास्थल पर।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

चमियाला:- पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखें तो अभी मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 30 जुलाई तक अनेक जगहों पर अत्यंत भारी वर्षा की भी संभावना जताई है।
आपको बता दें कि भिलंगना ब्लॉक में देर रात से भारी बारिश के चलते नगर पंचायत चमियाला में श्रीकोट गधेरा भी अपने उफान पर है। जिससे ग्रामीणों की कई नाली सिंचित भूमि गदेरे की चपेट में आ गयी है । उक्त गधेरे से हुए नुकसान का जायजा लेने प्रधान संगठन अध्यक्ष युवा नेता दिनेश भजनियाल ने पहुंचकर शासन प्रशासन से शीघ्र घटनास्थल का निरीक्षण कर किसानों को मुआवजा देने की मांग की।
आपको बता दें कि चमियाला नगर पंचायत के श्रीकोट गधेरे में विगत रात्रि भारी बरसात से गधेरा अपने उफान पर है जिससे चमोलगांव,श्रीकोट आदि गांव की कई नाली सिंचित भूमि गधेरे की चपेट में आने से बर्बाद हो गई है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।
वहीं लोगों ने एवं प्रधान संगठन अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त घटना के 8-10 घंटे बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन का कोई आला अधिकारी मौके पर नही पहुंचा है। जिससे लोगों में खासा रोष है।
भिलंगना ब्लाक के प्रधान संगठन अध्यक्ष युवा नेता दिनेश भजनियाल ने मौके पर पहुंचकर काश्तकारों की सिंचित भूमि का नुकसान का जायजा लेकर स्थानीय प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है।

देखिये वीडियो