ऋषिकेश:- नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जल संरक्षण, जीवन संरक्षण विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस विचार गोष्ठी में कल्याण सिंह रावत मैती आंदोलन के प्रणेता तथा पदमश्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। डॉ ललित नारायण मिश्र अपर निदेशक शहरी विकास निदेशालय तथा श्री रवि पांडे अधीक्षण अभियंता शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड देहरादून विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए ।
गोष्ठी में जल संरक्षण जीवन संरक्षण पर शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए नौ स्थानों में योजना प्रारंभ करने के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।
इसके साथ ही मुख्य अतिथि कल्याण सिंह रावत द्वारा जल की महत्ता एवं जल की चुनौतियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही हिमालय में हो रहे जलवायु परिवर्तन एवं नदियों के घटते जल स्तर पर चिंता भी व्यक्त की गई। डॉ ललित नारायण मिश्र अपर निदेशक द्वारा अपने सेवा काल के दौरान के अनुभव तथा जल के संबंध में घटित घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए इसकी महत्व को रेखांकित किया गया।
रवि पांडे अधीक्षण अभियंता द्वारा कंबोडिया में वर्षा जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई तथा इसी प्रकार की योजनाएं बनाने पर बल दिया गया।
गोष्ठी में विनोद जुगदान, गजेंद्र रमोला, राम सिंह खत्री, श्यामलाल, रमेश रावत आदि भी उपस्थित हुए।
गोष्ठी का संचालन सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा किया गया।