रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल घनसाली
थाना क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत पुलिस प्रशासन के द्वारा आपदा कि दृष्टि से संवेदनशील ग्राम पंचायत जखन्याली में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
पुलिस थाना अध्यक्ष मोहन शाह ने बताया कि मॉक ड्रिल के अनुसार सूचना मिली थी कि तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर जखन्याली में पहाड़ी धसने से कुछ लोगों के दबे होने कि सूचना मिली थी जिस से फॉरी तौर पर राहत और बचाव कार्य किस तरह किया जाना है । इसलिए तहसील प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग,अग्नि शमन, लोनिवि विभाग आदि अधिकारी कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया है।
वहीं ग्राम प्रधान ऋषिता श्रीयाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा ग्राम पंचायत में आपदा के समय त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किस प्रकार किया जाना है इस के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। जो कि पुलिस प्रशासन द्वारा एक सरहनीय कदम है। इस मौके सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
देखिये वीडियो