ब्रेकिंग:-पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विधायक उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री धामी को लिखा पत्र।

उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

देहरादून:- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धांमी को पत्र लिखा है। उन्होंने माँग की है कि महत्वपूर्ण योगदान देने वाले राज्य कर्मचारियों को राजस्थान सरकार की भांति पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाना आवश्यक है। इसमें न केवल कर्मचारियों के मनोबल एंव कार्य क्षमता को बल मिलेगा अपितु किसी भी राज्य कर्मचारी पर कोई अप्रिय संकट आने की स्थिति में उनके परिवारों व आश्रितों को भी राहत पहुंचाने में सहायक होगी। कोरोना महामारी में विशेष योगदान देने वाले ऐसे राज्य कर्मचारियों जिनके द्वारा इस भीषण महामारी की प्रभावी रोकथाम हेतु राष्ट्र के प्रति एक सच्ची श्रद्धा रखते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है, इसका एक ज्वलंत उदाहरण है। आज उन मृत राज्य कर्मचारियों के परिवारजनों के लिए मृतक आश्रित के रूप में नौकरी से इतर अन्य कोई विकल्प नही है। जबकि यदि राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया जाता है तो इसका सीधा लाभ राज्य कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों को प्राप्त हो सकेगा।

आपको बता दें कि हरिद्वार से खानपुर विधायक उमेश कुमार लगातार जनहित के मुद्दों के लिए लड़ते रहे हैं इसी कड़ी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भी उनका कहना है कि ये कर्मचारियों का हक है जो कि उन्हें मिलना ही चाहिए।