लम्बगांव:- कल दिनांक 18.08.2021 को तृप्ति भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा लम्बगांव क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लम्बगांव क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों एवं आमजन से सीधा संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाना गया।
जनसंवाद में उपस्थित संभ्रात व्यक्तियों तथा जनता द्वारा अपनी सम्स्याओं जैसे कि क्षेत्र में बढ रहे शराब के प्रचलन, पार्किंग की समस्या, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में पेयजल की समस्या, पत्थर एवं रेत के खनन/चुगान की अनुमति एवं खराब सड़को के सम्बन्ध में अवगत कराया गया ।
SSP तृप्ति भट्ट द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में उठायी गयी समस्याओं पर गम्भीरता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और यह भी बताया कि जनपद मे वर्तमान मे नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है । इसके साथ ही SSP द्वारा इस अभियान में हैलो टिहरी पर सूचनाएं प्रदान कर जनता से भी सहयोग की अपील की गयी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी एवं इसके पश्चात एसएसपी द्वारा क्षेत्र की 25 मेधावी छात्राओं जिन्होनें अपनी-अपनी कक्षाओं में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है, को पुरुस्कृत किया गया जिसमें सलोनी, नेहा, दीपिका, शुभा, श्वेता,आसमां, जयभारती आदि शामिल हैं।
उक्त जनसंवाद कार्यक्रम में रोशन सेमवाल, व्यपार मण्डल अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा, प्राचार्य फूल सिंह बिष्ट महाविद्यालय हितेश जोशी, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी, थानाध्यक्ष लम्बगांव कुलदीप शाह आदि मौजूद रहे।