टिहरी गढ़वाल:- जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा है कि 14 अगस्त 2021 को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह घनसाली में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद की ओर से आयोजित दिव्यांग जनों के लिए उपकरण वितरण शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग करेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के केंद्रीय संयोजक पीएल पुनिया संस्था के प्रदेश के अध्यक्ष संदीप गौड़ ,जीतराम जमवाल, संजय गौतम भी उपस्थित रहेंगे ।
नेता प्रतिपक्ष का 10:00 बजे प्रातः चंबा में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत करते हुए कोटी कॉलोनी, पीपल डाली, जाखधार,गडोलिया, होते हुए अपराहन 12:00 बजे घनसाली पहुंचेंगे। वहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के उपरांत मकान लाल बेसरियल राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के उपाध्यक्ष और उनकी टीम के द्वारा आयोजित दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क उपकरण वितरण शिविर में प्रतिभाग करेंगे ।तत्पश्चात कांग्रेस जनों से मुलाकात कर 3 बजे देहरादून के लिए वापस प्रस्थान करेंगे।
उन्होंने कांग्रेसजनों से अनुरोध किया कि अपने अपने विकासखण्डों की सीमा पर माननीय नेता प्रतिपक्ष के स्वागत में उपस्थित रहैं।
